विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर लगातार संवेदनशील और उत्कृष्ट कार्य कर रहे जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने एलबीएस पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं को एक और सौगात दी है। जिलाधिकारी ने एलबीएस पीजी कॉलेज में शनिवार को गणित विभाग के पुस्तकालय का उद्घाटन किया ।उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने विज्ञान के छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए और विज्ञान विषय के प्रश्नों से ध्यान आकृष्ट किया। विज्ञान की कक्षा में जिलाधिकारी ने पलायन वेग, नाभिकीय संलयन और विखंडन, बर्फ और जल के घनत्व आदि से संबंधित कई सवाल विद्यार्थियों से पूछे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने विषय के सिलेबस को सम्बद्ध ढंग से टाइम सेडयूल में बांटे तथा एकाग्रता के साथ अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पाठ्य पुस्तकों की पर्याप्त और उत्कृष्ट व्यवस्था लगातार कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव कार्य किए जायेंगे। इस अवसर पर एलबीएस की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह, बीएचयू के प्रोफेसर मुकुट मणि त्रिपाठी, प्राचार्य डॉक्टर वंदना सारस्वत, चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर जितेंद्र सिंह, एचओडी डॉक्टर संजय कुमार पांडे, असिस्टेंट प्रोफेसर गणित विभाग मनीष शर्मा, प्रदीप मिश्र, शरद पाठक व अन्य उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा