Breaking News
Home / Uncategorized / दिनांक 12-3-2021 गोंडा देशभक्ति के नारों के उद्घोष के साथ निकली अमृत महोत्सव की साइकिल रैली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दिनांक 12-3-2021 गोंडा देशभक्ति के नारों के उद्घोष के साथ निकली अमृत महोत्सव की साइकिल रैली

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए, जिसमें आजादी की वीरगाथा पर आधारित समारोह व देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहा। डीएम मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी तथा नगर मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी ने कलेक्ट्रेट से अमृत महोत्सव साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त समाप्त हुई। इस अवसर पर डीएम मार्कण्डेय शाही ने कहा कि आजादी के संघर्षों की याद दिलाने वाला यह क्षण अत्यंत ही गौरान्वित पल है। इस अवसर पर हम सब उसकी महत्ता को समझें और यह संकल्प लें कि दुनिया के हर क्षेत्र में भारत को सशक्त बनाने के लिए अपना बेहतर योगदान देने का प्रयास करेंगे। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल के बाहर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाइव सम्बोधन को सुनाया गया। इसके साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव की लघु फिल्म का प्र्रदर्शन हुआ। फिल्म में आजादी की लड़ाई के तमाम किस्से और महापुरुषों की वीरगाथाओं की झलकियां थी। साबरमती आश्रम अहमदाबाद में हो रहे देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हुआ, जिसको देखने के प्रति लोग काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने इतिहास के बारे में जानें व सीख लें। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण कड़ियों को बताया, उसे हमें भूलना नहीं चाहिए। हमें अपने इतिहास के बारे में जानने और उससे सीख लेने की जरूरत है। इस अवसर पर विद्यालयों में निबन्ध व वाद-विवाद प्रतियोगिता के का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन गांधी पार्क में राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान जीजीआईसी प्रिन्सिपल गीता तिवारी, ईओ विकास सेन, डीओ पीआरडी प्रदीप त्रिपाठी,वी ओ बलवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply