Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / दिल्ली से अयोध्या पैदल जा रहे रामभक्तों का हुआ स्वागत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दिल्ली से अयोध्या पैदल जा रहे रामभक्तों का हुआ स्वागत

11/03/2021

रिपोर्ट – अमित कुमार तहसील संवाददाता सिरौलगौसपुर


(पूरेडलई, बाराबंकी) दिल्ली से पदयात्रा कर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जा रहे रामभक्तों का बारिनबाग पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे जगत प्रकाश ने कहा कि पदयात्रा दिल्ली के पुलिस लाइन टू जे कैम्प के मरघट वाले बाबा जमुना बाज़ार हनुमान मंदिर से 24 फरवरी को शुरू हुई और अभी 650 किलोमीटर लगभग 17 दिनों में पूरी होगी सबसे पहले सरयू स्नान कर प्रभु श्री राम व हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे उसके पश्चात सरयू तट पर सुंदरकांड का पाठ होगा। राम मंदिर मॉडल के साथ पैदल जत्थे में भगवा अंगवस्त्र, विजय पताका तिरंगा व गदा धारण करे पचासी व्यक्ति पदयात्रा में चल रहे हैं। जिसमें पांच महिलाएं व तीन छोटे छोटे बच्चे भी यात्रा कर रहे हैं। साथ ही जगत प्रकाश ने बताया कि हिन्दू जन जागरण वह भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जय श्री राम जनमानस कल्याण समिति के द्वारा इससे पूर्व खाटू श्याम व बालाजी की पैदल यात्रा की। तमाम संघर्षों के बाद अब श्री राम जन्मभूमि मंदिर बन रहा है। उसी के दर्शन पूजन के लिए दिल्ली से पैदल पदयात्रा पर हूं। मंदिर का निर्माण होते ही 2024 में दर्शन के लिए पदयात्रा कर आऊंगा इस अवसर पर भारतीय किसान संघ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अटल सिंह गौर, अजय शर्मा (युवा समाजसेवी) रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, हरि शर्मा, रामजी गुप्ता, आदि तमाम लोगों ने जगह जगह पर स्वागत किया।

About CMDNEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply