Breaking News
Home / Uncategorized / प्रेम के चक्कर में गवाई जान जान लेने वाला हुआ गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रेम के चक्कर में गवाई जान जान लेने वाला हुआ गिरफ्तार

दिनांक 11.03.2021 गोंडा

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. इस्माईल पुत्र इनायत अली नि0 अजीमनगर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी ।
02. इरफान पुत्र इस्हाक नि0 गौरी बनयानी थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी ।

अनावरित अभियोग-
01.मु0अ0सं0- 67/21 धारा 302.201 भादवि0 थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा ।

बरामदगी-
01 01 अदद चाकू ।
02. 01 अदद मोबाइल फोन ।

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 13.02.2021 को दिन के लगभग 12.00 बजे सूचना एक अज्ञात महिला का शव सरयू कटरा घाट ग्राम नरायनपुर मांझा में मिला था जिसके संबंध में थाना करनैलंगज में मु0अ0सं0- 67/2021 धारा 302.201 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था महिला की शिनाख्त हेतु पुलिस अधिक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनपद गोण्डा के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को निर्देशित किया था साथ ही बार्डर के जनपदों बलरामपुर, बहराईच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, फैजाबाद, लखनऊ, बाराबंकी में पोस्टर, पम्पलेट व सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया था । जिसके फलस्वरुप महिला के रिश्तेदारों द्वारा यू-ट्यूब व पोस्टर देखकर दिनांक 18.02.2021 को महिला की शिनाख्त फरीदुलनिशा पत्नी फारुख नि0 कटरा भगौली थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी के रूप में की गयी थी । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतका का पति फारुख विगत 02 साल से साउदी में है मृतका का सम्पर्क बाराबंकी के इस्माईल नामक व्यक्ति से पूर्व से था मृतक महिला इस्माईल के साथ भाग कर शादी करने का दबाव बना रही थी । परन्तु इस्माईल पहले से शादी शुदा था जो सड़क, चौराहो आदि जगहों पर जादू का खेल दिखाकर जीवन यापन करता था जिस पर इस्माईल ने अपने चचेरे भाई इरफान पुत्र इस्हाक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी । योजना के तहत दिनांक 12.02.2021 को इस्माईल ने गोण्डा भागने की बात कर मृतका फरीदुलनिशा को फोन कर बुलाया । जिस पर मृतका फरीदुलनिशा फतेहपुर स्थित स्टेट बैक से 65,000 रुपये निकाले, इस्माईल इरफान के साथ फरीदुलनिशा को अपने साथ लेकर रामनगर आ गया जहां पर तीनो ने साथ बैठक होटल मे खाना खाया । फरीदुलनिशा के खाने में इस्माइल द्वारा जहर मिला दिया गया था जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिसे मोटर साइकिल पर बिठाकर रात के अंधेरे में सरयू कटरा घाट के पास सुनसान जगह पर फेक कर चाकू से गले व पेट में निशान बना दिये थे तथा कुछ ही दूरी पर चाकू व मृतका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी झाड़ियों मे फेक दिये थे तथा मृतका का 65,000 रुपया आपस में बांट लिये थे । प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्तगणो को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 11.03.2021 को छतौनी बार्डर से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के दौरान उपरोक्त अभियुक्तगणों ने मृतका की हत्या की बात स्वीकार की है । निशानदेही से चाकू व मृतका का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तो को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

गिरफ्तारकर्ता टीम-
01. प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ।
02. उ0नि0 शिवसरन गौड़ ।
03. का0 दिलीप यादव ।
04. का0 विपिन पाण्डेय ।
05. का0 संदीप सिंह ।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply