आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दिनांक 09.03.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी गोंडा श्री मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जनपद के समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जिला आबकारी अधिकारी एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कहीं भी अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण एवं बिक्री नहीं होना चाहिए, अगर कही ऐसी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ आवश्यक प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि आगामी पंचायत चुनाव पर कड़ी नजर रखें कहीं भी शराब वितरण न होने पाए अगर ऐसी कहीं सूचना मिलती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करें। जनप्रतिनिधियों, वर्तमान/पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था सम्बन्धी बैठक कर ली जाए । इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती बंदना त्रिवेदी, एवं जनपद के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा