जालसाजी व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ डीएम की कार्यवाही लगातार जारी है। डीएम मार्कण्डेय शाही ने ग्राम चौरी पूरे सूबेदार पुरवा थाना तहसील करनैलगंज निवासी रामलाल पुत्र छेदी के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को जांच के आदेश दिए हैं। बताते चलें कि मूक बधिर दिव्यांग शिकायतकर्ता ने डीएम को जनता दर्शन में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए विपक्षी राजकुमार द्वारा तहसील करनैलगंज में धोखे से कागजातों पर उसका अंगूठा लगवा लिया गया तथा कूट रचित तरीके से उसकी जमीन का बैनामा करा लिया गया है। डीएम ने एआईजी स्टाम्प को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने तथा फर्जी बैनामा पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी व लोगों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा