सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
6/3/2021
ब्लॉक जमुनहा रिपोर्टर महेश कुमार के साथ कैमरा मैन राम नरेश
ग्राम पंचायत बीरपुर लौकिहा में बना पंचायत भवन हो चुका है कबाड़ खाना पूरी तरह से होता जा रहा है जर्जर लेकिन कोई आधिकारी नहीं दे रहा है अपना ध्यान अब पचायत भवन में गाँव के लोग अपना घर समझ कर कुछ लोग अपना कार्य करना शुरू कर दिया है जैसे भूसा रखना पशु बाधना और अन्य कार्य करना जिस वजह से अब पचायत भवन से गदगी आने लगी है काफी सालों से मरम्मत भी नहीं की गई है उसके आस पास भी काफी गदगी है जिस वजह से अब पचायत भवन की तरफ कोई जाता भी नहीं है इसी का फायदा उठा कर कुछ लोग अपना घर समझ कर पशु बाधना शुरू कर दिया जिस वजह से अब पचायत भवन टूटने के कागार पे आ गया है सरकार ने पचायत भवन बनाती है पचायत और आधिकारी के लिए लेकिन आधिकारी ही जब अपना ध्यान नही देते हैं नहीं कोई देखने भी आता है ना ही ग्राम प्रधान भी नहीं अपना ध्यान देता है कि पचायत भवन में हो कया रहा है इसी वजह से पचायत भवन पूरी तरह से जर्जर होता जा रहा है जो पचायत भवन के अंदर जाने के लायक भी नहीं बचा है इतनी गदगी हो चुकी है ऐसा ही रहेगा तो पचायत भवन पूरी तरह टूट जायेगा पचायत भवन में ना तो खिड़की बची है ना तो दरवाजा ना चैनल ऐसी हालत में हो चूका है पचायत भवन जब ग्रामीण पूछा गया तो उनहोंने कहा की इसकी हालत बहुत खराब हो चुकी है इसकी मरम्मत की जाय जब देखा जाये तो उसी पचायत भवन में ग्राम प्रधान कार्यालय भी बना हुआ है और सचिव कर्यालय भी बना हुआ है लेकिन ग्राम प्रधान की पूरी तरह से लापरवाही सामने नजर आ रही है और सचिव भी अपना ध्यान नही दे रहा है!