ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी बहराइच
तहसील मोतीपुर से भानु प्रताप जायसवाल की रिपोर्ट
दिनांक 2/3/2021 को ग्राम पंचायत गंगापुर में पी.आर. आई. सी. बी. ओ. कनवर्जेंस प्रोजेक्ट के तहत जॉब कार्ड मेला और हेल्थ कैंप का शिवीर लगाया गया जिसमे समूह की लगभग 300महिलाओ सहित ग्राम प्रधान पति रमेश मौर्य, FC अंकिता, केरला मेंटर्स सातो साहू CCRP मंजू, द्रोपदी, हेवंती, पुष्पा,पूनम सहित गांव के महिला पुरुष शामिल हुए और प्रधान द्वारा कुल 150 जॉब कार्ड समुह की महिलाओ और उनके परिवार के लिए दिया गया, साथ ही स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर शरीफ अहमद जी ने गांव के कुल 136 लोगो का चेकअप किया जिसमे 105 महिला, 14 पुरुष, 8 बच्चे, 5 किशोरी और एक गर्भवती महिला थी, इस कैंप में डॉक्टर जी के द्वारा सर्दी ,खासी, आयरन, गैस, पेट दर्द कि दवाई बाटी गई,