नही लग पा रहा अवैध खनन पर अंकुश
जोरों से चल रहा है अवैध मिट्टी और बालू की खुदाई
प्रदेश में जहां एक तरफ योगी सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है वही क्षेत्रीय प्रशासन की लापरवाही के चलते क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है, अधिकारी जानबूझकर अनजान बने हुए हैं, ज्ञात हो कि पिछले महीने अवैध खनन कर रहे लगभग दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी पुलिस ने पकड़ी थी, इसके बाद भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन तहसील प्रशासन मौन बना हुआ है, तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत भवनियापुर बनघुसरी की ओर चल रहा अवैध मिट्टी और बालू खनन रात में बालू और दिन में मिट्टी खुदाई तेजी से चल रहा है, खनन माफिया बिना परमिशन के ज्यादा खनन निजी संस्थानों पर मिट्टी बेचने का कार्य कर रहे हैं, लेकिन अवैध खनन पर जिम्मेदार अधिकारी अंकुश नही लगा पा रहे है, स्थानीय अधिकारी व पुलिस प्रसासन खनन माफिया को रोकने में नाकाम हो रही है, आपको बता दे कि तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के अंतर्गत में कई जगहों बालू का भण्डार खुला हुआ है इस पर प्रसासन की नजर भी नही पड़ रही है, शिकायत करने वाले प्रयास तो करते हैं लेकिन खनन माफियाओं के खौफ से एक किनारे लग जाते हैं।
अनुज जायसवाल बहराइच