मोतीपुर (बहराइच )मिहिपुरवा क्षेत्र में स्थित सर्वोदय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रमाधिकारी लल्लन कुमार ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर कैंप परवानी गौढी के प्राथमिक स्कूल में लगा हुआ था। बीते सात दिनाो में एनएसएस के छात्र-छात्राओ ने परवानी गौढी गांव के लोगों के घर -घर जाकर व नुक्कड़ -नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य,शिक्षा, नशा मुक्ति,पर्यावरण व जनसंख्या मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया समापन के मौके पर लघु नाटक के जरिए लोगों को शिक्षा, अंधविश्वास,नशा मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया। समापन के मौके पर सर्वोदय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय श्रीवास्तव,जैनेंद्र कुमार,राजेश चंद श्रीवास्तव,सुनील कुमार, गंगाराम,अमित,सुदर्शन, व छात्रों में विजय जायसवाल जितेंद्र, करन व छात्राओं में दीपाली, दिव्यांशी,निशा,अर्चिता,शिवानी, वंदना,रुनी,ज्योति, शिवानी, सीमा,पूजा,प्रिंसी,सहित अधिक संख्या मे छात्र छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Home / World / प्रमुख खबरें / सर्वोदय महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags bahraich ki khabre BJP
Check Also
संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …