नानपारा-सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नानपारा के परिसर मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम के अन्र्तगत मानसिक स्वास्थ जागरूकता चिकित्सा एवं शिविर का आयोजन सी0एच0सी0 प्रभारी डा0 चन्द्रभान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा और विशिष्ठअतिथि उपजिलाधिकारी ज्वाइन्ट मजिस्टेªट सूरज पटेल और पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोहीद उर्फ राजू थे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि से दीप प्रज्जवलन से किया जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि मास्तिष्क ही शरीर का संचालन करता है। मानसिक रोग एक सामान्य बीमारी है। और अब इसका इलाज भी धीरे-धीरे सम्भव हो रहा है। इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, डा0 चन्द्रभान,डा0 संजय सोलंकी,डा0 अमान शाहिद,डा0 विजय ठाकुर,डा0 सन्तोष यादव और मनोरोग विशेषसन, डा0 विजित जायसवाल ने जागरूकता कार्यक्रम के अन्र्तगत मनोरोग सम्बन्धी जानकारी देने के साथ-साथ उसके उपाय बताये मानसिक रोग के शिबिर मे डा0 विजित जायसवाल, राम कुमार माहतो, मुकेश कुमार हंस, सुमित कुमार सीमा कुमारी और अजय प्रताप सिंह की टीम ने 136 रोगियो का पंजीकरण करके 42 मानसिक रोगियो को निःशुल्क दवाए और परामर्श दिया इस सम्बन्ध मे मुकेश हंस ने बताया कि 9 मन्द बुद्धि रोगियो को लखनऊ से परीक्षण कराने की सलाह दी गयी इस मौके पर तमाम गणमान्य और स्वास्थ कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्ट- विवेक कुमार श्रीवास्तव