सीएमडी न्यूज़ गिलौला श्रावस्ती
21/2/2021
जिला श्रावस्ती, ब्लाक गिलौला रिपोर्टर , हरिश्चंद्र
आज दिनांक 21-2-2021 को ब्लाक गिलौला के ग्राम काकंधु में संयुक्त राष्ट्रीय किसान मोर्चा की रैली हुई जिसमें किसानों से 25-2-2021 को जिला बस्ती के मुंडेरवा में होने वाले शहीदी दिवस के मेले में शामिल होने के लिए कहा गया।
जिसमें जिला किसान अध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष सीताराम वर्मा, विद्याराम, अमृत लाल वर्मा, कौशल वर्मा, सुहेलदेव मिश्रा, धर्मराज वर्मा, सुनील वर्मा आदि लोग शामिल हुए भारतीय किसान मोर्चा