Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / पूरे डलई में आरएसएस के स्वयं सेवकों ने चलाया श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पूरे डलई में आरएसएस के स्वयं सेवकों ने चलाया श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान

पूरेडलई बाराबंकी।

श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान मे मुख्य रुप से टोली में नीरज खण्ड निधि प्रमुख पूरेडलई ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक परिवार में जन जागरण करके उनके स्वेक्षा से समर्पण करवाना जिससे अधिक से अधिक जन भावनाएं जुड़े।
आज न्याय पंचायत उदईमऊ की अभियान टोली के साथ ग्राम पंचायत उदईमऊ के गांव मंगूपुर में समर्पण अभियान चलाया गया
टोली में अटल जी जिला अभियान टोली सदस्य,खण्ड कार्यवाह /अभियान प्रमुख संजय, मण्डल अभियान प्रमुख/खंड प्रचारक विष्णूकान्त, अजय शर्मा हिंदू युवा वाहिनी मीडिया प्रभारी, रवि जी अध्यक्ष भगवा रक्षा वाहिनी, हरि ओम, मंगूपुर ग्राम अभियान प्रमुख,अतुल ग्राम अभियान टोली सदस्य व अन्य राम भक्तों का सहयोग रहा । अभियान के दौरान ग्राम बारिनबाग में जयराज के आवास पर समर्पण समर्पण अभियान की शुरूआत की गई और जयराज ने अत्यंत भाव विभोर हो कर समर्पण किया एवं मार्मिक शब्दों से सबका अभिवादन कर भोजन प्रसाद भी कराया और उन्होंने अपने विचार भी प्रकट किए कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हमारे जीवन काल में प्रभु का दिव्य मंदिर निर्माण हो रहा है एवं विशेष सौभाग्य की बात है की आप सभी राम भक्तों का हमारे दरवाजे पर आगमन हुआ। आप लोगों के द्वारा मेरा भी गिलहरी सहयोग श्री राम जन्मभूमि निर्माण में हो रहा है, अटल ने कहा कि अतिथि का सम्मान करना सदैव से हमारे देश की संस्कृति रही है कहा भी गया है अतिथि देवोभव इस संस्कृति का आपने सम्मान किया हम सभी कार्यकर्ता बंधु आप से बहुत प्रभावित है और हृदय से आपको कृतज्ञता व्यक्ति करते हैं।
इस मौके पर कई रामभक्त व समाजसेवी उपस्थित रहे।

About CMDNEWS

Check Also

UTTAR PRADESH- बहराइच के नानपारा CHC में मरीजों से भेदभाव, डॉक्टर ने रिपोर्ट मानने से किया इनकार, इलाज पर उठे सवाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच- नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जांच और इलाज को …

Leave a Reply