देर रात्रि तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ फेल।
रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- थाना व वन क्षेत्र रुपैडिहा अंतर्गत ग्राम प्रहलाद गावँ में शुक्रवार को खेत में काम कर रहे किसान पर वहीं छिपे एक तेंदुए के शावक ने हमला कर घायल कर दिया था, जहां पास के मौजूद अन्य किसानों की सतर्कता से उसे सरसों के खेत मे खदेड़ दिया गया था। जो खेत में छिप कर बैठ गया था। तेंदुए को पकड़ने के लिये वन क्षेत्राधिकारी रुपैडिहा अनूप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने जाल व पिंजड़ा लगा कर देर रात्रि तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन वन कर्मियों के लापरवाही के चलते शावक वन कर्मियों के हत्थे नही चढ़ सका। वन रक्षक ब्राह्मादत्त ने बताया कि रात्रि लगभग 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कामयाबी हासिल हो नही सकी। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि 12 बजे के बाद सभी वन कर्मियों की टीम के चले जाने के पश्चात सुबह होते ही जब तेंदुए की आस पास के खेतों में तलाश की गई तो कहीं दिखाई नही दिया। भोर होते होते वह किस दिशा की ओर निकल गया किसी को कहीं दिखाई नही दिया है। जिससे क्षेत्र लोगों में काफी भय व्याप्त है। ग्रामीण को तेंदुए का खौफ इतना सता रहा है कि वह समूहों में खेतों को जाने को मजबूर हैं।