जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार की रिपोर्ट
जमुनहा श्रावस्ती
13/2/2021
ग्राम पंचायत ददौरा में बना पंचायत भवन बना कबाड़ खाना अधिकारी हुए बे खबर
श्रावस्ती ग्राम पंचायत ददौरा में बना पंचायत भवन बना कबाड़ खाना आधिकारी हुए बे खबर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है अब पचायत भवन से आने लगी है गदगी अब पचायत भवन में आवारा पशुओं के वजह से पूरी तरह से टूट रहा है पचायत भवन चैनल पूरी तरह टूट गया है और फर्स भी पूरी तरह से टूट गई है सिर्फ गदगी भरी हुई है ना कोई दरवाजा ना कोई खिड़की अब सिर्फ आवारा पशु बैठते हैं और गदगी फैलाते हैं जो पचायत भवन 1992 में बनाया गया था लेकिन आज तक कोई मरम्मत नहीं की गई ना ही कोई देखने आया है इस तरह से पूरी तरह से जर्जर हो गया है उसके आस पास भी बंजर है जाने के लिए रास्ता भी नहीं है पचायत भवन ददौरा गाँव तालाब के किनारे बना जो अब कबाड़ हो चुका है पचायत भवन पचायत के लिए बनाया गया है जिसमें की आधिकारी के लिए अब वही पचायत भवन से गदगी आने लगी है जानवरों की वजह से पूरी तरह से जर्जर हो चुका है उसके आस पास सिर्फ और सिर्फ गदगी भरी हुई है और