Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

खेत में काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला।

वन कर्मियों द्वारा देर रात्रि तक चला गया रेस्क्यू ऑपरेशन।

तेंदुए के पकड़े ना जाने से ग्रामीणों में काफी दहशत।


रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच- रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रहलाद गांव के पास खेत मे काम कर रहे युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमला के समय पास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़े और तेंदुए को लोगों ने पास के सरसों के खेत में खदेड़ दिया है। मौके पर वन व पुलिस विभाग की टीम अपने दलबल के साथ पहुंच गई है। घायल युवक तिलक राम पुत्र चेतराम वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम प्रहलाद गावं अपने खेत में पशुओं के लिये बरसीन को काट रहा था कि अचानक खेत मे छुपे तेंदुए ने हमला कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा अनूप कुमार बाजपेयी ने बताया कि शावक की पदचिन्हों के अनुसार उसकी उम्र लगभग दो वर्ष के आसपास होगी जिससे आसपास में शावक की माँ के होने से इनकार नही किया जा सकता है। मौके पर थानाध्यक्ष रुपईडीहा अशोक कुमार सिंह वन दरोगा हैदर अली, विनय राणा फारेस्ट गार्ड हिरिओम गौतम टीम के साथ मै फोर्स मौजूद रहे।

वन कर्मियों द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिये जाल के साथ पिंजड़े की व्यस्था कर देर रात्रि तक चलाये गये रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक तेंदुआ वन कर्मियों के हत्थे नही लग सका है। जिस से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

About CMD NEWS

Check Also

संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद किया 50 ग्राम स्मैक

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल  संयुक्त गश्त के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक अभियुक्त सहित बरामद …

Leave a Reply