Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / श्रावस्ती~जनपद के 35 प्राथमिक व 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे अंग्रेजी माध्यम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

श्रावस्ती~जनपद के 35 प्राथमिक व 6 उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे अंग्रेजी माध्यम

रिपोर्ट – दुष्यन्त सिंह वर्मा 

स्थान – श्रावस्ती

श्रावस्ती। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सके इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया जा रहा है। इन विद्यालयों में बच्चों को कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाएगी।

इस वर्ष जिले में 35 प्राथमिक और 6 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है। जिसके बाद जिले में अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालयों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक विकास खंड के सात-सात प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में उच्चीकृत किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गत जिले के हर एक विकास खंड में पांच-पांच विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया गया था। इसके अलावा इस साल इकौना के दो व अन्य विकास खंडों के एक-एक उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया गया है। इन सभी विद्यालयों से आगामी एक जुलाई से अंग्रेजी माध्यम से विधिवत पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

About cmdnews

Check Also

UTTAR PRADESH- बहराइच के नानपारा CHC में मरीजों से भेदभाव, डॉक्टर ने रिपोर्ट मानने से किया इनकार, इलाज पर उठे सवाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच- नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में जांच और इलाज को …

Leave a Reply