जिला ब्यूरो चीफ सुधीर बंसल के साथ रुदौली ब्लॉक रिपोर्टर जगन्नाथ की रिपोर्ट
दिनांक 07/02/2021
शुक्लापुर रुदौली में इकाई का गठन किया गया जिसमे इकाई अध्यक्ष के रूप में रोहित कुमार व इकाई मंत्री के रूप में मनीष रावत उपाध्यक्ष राधा दीपक राम व विकास मौर्या को बनाया गया सहमंत्री के रूप में विशाल विश्वकर्मा रोशनी राजभर व अनीता वही सदस्य के रूप में सलोनी अर्पिता व अनुज कुमार को बनाया गया
तहसील संयोजक ऋषभ गुप्ता ने छात्रों को परिषद की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बोले की आज विद्यार्थी परिषद विगत ७० वर्षों से लगातार छात्र हित के कार्यों में संलग्न है छात्रशक्ति ही है जिससे परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में जाना जाता है
नगर मंत्री नीलेश अग्रवाल ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जी.पी. पांडे विनय प्रताप सिंह सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर रुदौली नगर के सहमंत्री हरिओम मीडिया प्रभारी शिवम नगर आंदोलन प्रमुख राजेंद्र अर्जुन रितेश सौरभ इंटर कोलेज प्रमुख उपस्थित रहे