Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नवाबगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी में विकास कार्य सिर्फ कागजों पर।

उच्च अधिकारियों के आदेशों को किया जा रहा है नजरअंदाज।

दोषियों को बचाने में बीडीओ की भूमिका संदिग्ध।


रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चनैनी के शिकायतकर्ता तुफैल अहमद ने तहसील समाधान दिवस में जिला अधिकारी महोदय को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा में विकास कार्य के नाम पर सरकारी धनों का ग्राम प्रधान व ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से घोटाला करके बंदरबांट कीये जाने के सम्बंध में दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि छंगा के खेत से बदलू के खेत तक फर्जी तरीके से मिट्टी पटाई का कार्य दिखा कर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी व जेई की मिलीभगत से फर्जी भुगतान करा लिया गया है। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला परियोजना अधिकारी बहराइच ने खण्ड़ विकास अधिकारी नवाबगंज को आदेशित किया कि ग्राम सभा चनैनी में जा करके मौका देख भौतिक सत्यापन करें। अगर शिकायतकर्ता का शिकायत सही है तो सम्बंधित दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर गबन धनिराषि की रिकवरी की कार्यवाही की जाए। लेकिन शिकायतकर्ता तुफैल अहमद व उसके अन्य साथी शाम तक बैठे रहे लेकिन मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ब्लाक के अधिकारी मामले को पटाक्षेप कर दबाने में जुट गये हैं। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज की भूमिका संदिग्ध है।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply