बंजरिया बलहा नानपारा बहराइच स्वच्छता अभियान की धज्जियां ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की मिलीभगत कुछ इस कदर उड़ती जा रही है जैसे वृक्ष में डाली
ग्राम पंचायत बंजरिया ब्लाक बलहा तहसील नानपारा जनपद बहराइच में रमजान के मौके पर भी हमेशा की तरह मस्जिद के चारों ओर भजभजाति नालियों एवं कूड़े का अंबार तु लगे हुए हैं पूरे गांव में जगह-जगह कूड़े का अंबार एवं गंदी नालिया हैं सही तरीके से निकलने का रास्ता भी नहीं है रोजेदार पूरा दिन रोजा रहते हैं व नमाज पढ़ने मस्जिद जाते हैं तो उन्हीं नालियों के गंदगी का सामना कर उनको जाना होता है खास बात यह भी है कि ग्राम प्रधान भी मुस्लिम समुदाय से ही संबंध रखता है इसके बाद भी मस्जिद के आसपास हुआ गांव की गंदगी को नहीं साफ किया गया गांव के लोग कह कह कर परेशान हो गए तब जाकर मीडिया को अपनी समस्या बताएं और ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी की शिकायत की कि इन दोनों की मिली भगत की वजह से मस्जिद जाने में भी समस्या तो होती ही है साथ ही साथ गांव के किसी भी कोने में जाया जाए तो बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है!
CMD NEWS & BB NEWS की रिपोर्ट