Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / आबकारी व कुमारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पंद्रह सौ किलो लहन किया नष्ट।*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

आबकारी व कुमारगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर पंद्रह सौ किलो लहन किया नष्ट।*

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या
कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरायधनेठी गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार काफी दिनों से फल फूल रहा था लेकिन क्षेत्रीय पुलिस कभी शराब के अवैध कारोबारियों तक नहीं पहुंच पाती थी पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब का कारोबार करने वाले लोगों को भनक लग जाती थी और वह शराब व लहन को ठिकाने लगा देते थे जिससे पुलिस को खाली हाथ बैरंग वापस लौटना पड़ता था।
बुधवार की दोपहर बाद प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज नीरज सिंह व एसएसएफ आबकारी निरीक्षक अयोध्या अमृता श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के सराय धनेठी गांव में छापेमारी करने पहुंची तो गांव में भगदड़ मच गई लोग अपने घरों को छोड़कर खेत खलिहान की ओर भागने लगे उसी बीच पुलिस व आबकारी टीम के उप निरीक्षक राजकुमार यादव, उमेश वर्मा, हेड कांस्टेबल राजकुमार, दीपक, पिंटू यादव, राजेश, अनिल कुमार यादव, मनदीप चौधरी, अखिलेश कुमार, महिला कांस्टेबल जागरूती ने लक्ष्मी पत्नी धर्मराज पासी के घर से छापेमारी कर 15 लीटर अवैध शराब व 1500 किलो लहन को बरामद किया। अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए टीम ने लहन को नष्ट करा दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज नीरज सिंह ने बताया कि आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की थी छापेमारी में अवैध शराब व लहन के साथ महिला को पकड़ा गया था जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

About cmdnews

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply