कोरोना वायरस के चलते घरों में सादगी से अदा की गयी ईद की नमाज।
एक दूसरे से गले भी नहीं मिले लोग।
कोराना वायरस के खात्मे की मांगी दुआयें।
बहराइच- रुपईडीहा थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते घरों में सादगी से अदा की गयी ईद की नमाज,मस्जिदें रहीं पूरी तरह आम नमाजियों के लिये बंद,एक दूसरे से गले भी नहीं मिले लोग, बाबागंज,रुपईडीहा,चरदा,जमोग सहित कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस रही चाक-चौबंद,इस महामारी को दुनियां से खत्म करने की लोगों ने मांगी दुआयें,बीते दिन चांद का दीदार होने के बाद आज बहुत ही सादगी से ईद का पर्व मनाया गया।इस दौरान जहां मस्जिदों की नमाज पूरी तरह से आम लोगों के लिये बंद रहीं,वहीं घरों में बहुत ही सादगी से मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की, और अल्लाह से कोराना वायरस के खात्मे की दुआयें मांगी। हालांकि मस्जिदें पूरी तरह से बंद रहीं लेकिन उनके अंदर रहने वाले चार से पांच लोगों ने नमाज अदा की,वहीं छोटे छोटे बच्चों ने भी अल्लाह ताला से दुआए मांग गले भी मिले,हर वर्ष ईद का पर्व पूरे माह रोजे रखने के बाद ईदगाह व शहर की अन्य मस्जिदों में नमाजें अदा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था,लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर उठाये गये कदम के चलते लोगों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की सोशल डिस्टेन्स को लेकर नहीं मिले लोग गले।नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे चिरपरिचितों को मोबाइल से शुभकामनायें देने का सिलसिला चलता रहा।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सुबह से ही क्षेत्र कस्बों में भ्रमण करते दिखे,वहीं चौकी प्रभारी बाबागंज शिवनाथ गुप्ता व सहयोगी पुलिस चाक-चौबंद व्यस्था के साथ काफी सतर्क रहे।पूर्व ब्लाक प्रमुख मो0 रफी,डॉ0 ए0एम0 सिद्दीकी,हाजी अंसार अहमद,हाजी मो0 जकी,हाजी मो0 सलीम,सुजौली ग्राम प्रधान प्रतिनिध इरशाद अली,डॉ0 मो0 अख्तर,जुगनू खां,हाजी गुलाम जिलानी,मुबारक अली उर्फ भूरे कुर्रेशी,नईम खां ईद पर्व के शुभअवसर पर क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं दीं।