रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ
10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट कार्य पर किया सम्मानित
बदायूँ 04 सितम्बर .्मा0 मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में माह सितम्बर 2024 में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ 04 सितम्बर 2024 को लोकभवन ऑडिटोरियम लखनऊ में किया गया। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें परियोजनाओं की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भाग लिया गया। 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य फोकस द्वारा पोषण से सम्बन्धित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन, सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाना है।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उपस्थित आमजन के माध्यम से पोषण माह से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को परियोजना स्तर पर बाल विकास विभाग की सेवाओं के संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान की मुख्य थीम एनीमिया वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए आद्योगिकी कार्य महत्वपूर्ण है। जिला स्तर पर एवं परियोजना स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियां रेडियो व टी०वी० चौनल पर समूह चर्चा, पोस्टर दीवार लेखन, जन आन्दोलन के माध्यम से की जायेगी।
इस अवसर पर 05 गर्भवती महिलाओं को गोदभराई एवं 06 माह से अधिक आयु के 05 बच्चों का उनकी माँ के साथ अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में पोषण माह में प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने कार्यों के प्रति गम्भीरता से कार्य करने तथा चिन्हित सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास में भर्ती कराने व पोषण ट्रैकर पर सभी इण्डिकेटर पर समय से कार्य व फीडिंग पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए बलराम कुमार सहित अन्य अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजद रहीं।