Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / प्रशासन के निर्देश पर विवादित भूमि की हुई पैमाइस
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रशासन के निर्देश पर विवादित भूमि की हुई पैमाइस

ब्यूरो चीफ आशीष सिंह के साथ जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

रामसनेही घाट, बाराबंकी।
07/11/2020

जनपद अंतर्गत तहसील रामसनेहीघाट के उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल,तहसीलदार तपन मिश्रा के निर्देश पर ग्राम पूरे दुनिया सिंह मजरे हकामी में पूर्व में लगे खड़ंजे में रोड़ा बन रहे रामदेव पुत्र स्वरूप अपनी नम्बरी जमीन बताकर आये दिन पूरे दुनिया सिंह मजरे हकामी निवासी अंकित सिंह व उनके परिजनों को आये दिन किसी न किसी फर्जी मामले को फंसाने की नियत से आये दिन शिकायत करते थे,जिसकी शिकायत अंकित सिंह ने उपजिलाधिकारी तहसीलदार से किया था मौके की पैमाइस प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल पुलिस बल की मौजूदगी में की गई जिसमे गाटा संख्या 104/0.025 हे. जो अभिलेखानुसार चकमार्ग अंकित है उक्त की पैमाइस पुलिस बल ग्राम प्रधान तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


यह प्रकरण कई दिनों से चल रहा था जब यह प्रकरण उपजिलाधिकारी राम सनेही घाट दिव्यांशु पटेल के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने हल्का राजस्व लेखपाल से पैमाइश करने का निर्देश दिया जिसमें हल्का लेखपाल व कानूनगो व पुलिस टीम के साथ पैमाइश की गई रामदेव पुत्र स्वरूप को कहा गया कि वह आप ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से काबिज है जो कि नियम विरुद्ध है अगर ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाते हो तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About CMD NEWS UP

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply