महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति) अभियान के तहत दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को थारू जनजाति महिला विकास समिति चाइल्डलाइन कोलैब गोण्डा द्वारा गांधी विद्या इंटर कालेज राधाकुण्ड गोण्डा शक्ति महिला कल्याण एवम उत्थान समिति राधाकुंड गोण्डा के करीब सौ 100 बच्चो को मास्क बिस्कुट साबुन चाकलेट वितरित किया ।गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश पम्पलेट और बैनर द्वारा दिया गया। बच्चों व महिलाओं को आत्मरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया
,चाइल्डलाइन के टीम द्वारा महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अब महिलाएं किसी भी फील्ड् में पुरषों से कम नही है उन्होंने कहा कि नारी सम्मान ही सर्वोपरि है हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित मे चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही चाइल्डलाइन से जिला समन्वयक आशीष मिश्रा द्वारा गीत गाकर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 , जीआरपी हेल्पलाइन नम्बर 1512 आर पी एफ हेल्पलाइन नम्बर 182 महिला हैल्प लाईन नम्बर 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 , व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 ,102,108, व 181 के बारे में बच्चो को बताया गया इस कार्यक्रम मे उपस्थित उपनिरीक्षक गुरुप्रीत कौर ने अपने विचार रखे उपनिरीक्षक परवीन सुलताना ने भी अपने विचार रखे।महिला सिपाही पूजा सिंह महिला शक्ति केन्द्रसेमहिला कल्याणअधिकारी फरहाना फातिमा ने अपने विचार रखे तथा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
जिलासमन्वयक राजकुमार आर्य बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा वन स्टॉप सेंटर से दीपसिखा शुक्ल ,निधि त्रिपाठी ,रिचा तिवारी,चाइल्ड लाइन काउंसेलर रिचा वर्मा ,काउंसलर दीप्ति सिंह ,टीममेम्बर शहजाद अली ,देवमणि मिश्र ,मेवालाल आदि लोगो का कार्यक्रम में काफी सहयोग रहा।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा