Breaking News
Home / Uncategorized / पुलिस उप महानिरीक्षक ने समस्त थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस उप महानिरीक्षक ने समस्त थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश

गोंडा : दिनांक 02.09.2020 को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक देवी पाटन रेंज डाॅ0 राकेश सिंह व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री राजकरन नय्यर ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा अपराध आंकडों का अवलोकन करने के पश्चात अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात निकट भविष्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों में भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों में राजस्व कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर मामले का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराने, प्रत्येक थाने पर बीटवार (ग्राम/मोहल्ला वार) चुनाव एवं भूमि विवाद सम्बन्धी रजिस्टर बनाया जाये जिसमें उस गांव के पूर्व के विवादों व वर्तमान की समस्याओं/ शिकायतों का विवरण दर्ज किया जाये, थाने पर प्राप्त लिखित/मौखिक शिकायतों में से विवादों के प्रकरणों को छाट कर उनकी प्रविष्टि रजिस्टर में की जाये तथा प्रकरणों में धारा 107/116 सी0आर0पी0सी0 के अन्तर्गत पाबन्द कराने की कार्यवाही बृहद स्तर पर करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर रोक लगाने, मादक पदार्थो की तस्करी पर नियंत्रण लगाने, अवैध शस्त्र व शस्त्र फैक्ट्री के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने, टाॅप-10 अपराधियों व एच0एस0 पर सतर्क नजर रखने, गैंगेस्टर, एन0एस0ए0 व गुण्डा एक्ट में कड़ी कार्यवाही करने, चोरी, लूट, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए घटित घटनाओं का अतिशीघ्र अनावरण करने, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों व SC/ST मामलो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के शीघ्र निस्तारण, वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने, आमजनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए जाने, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित जनशिकायतो एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

9198167553,8840231790

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply