मिहींपुरवा ब्लॉक संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट
बहराइच
तहसील व ब्लॉक मिहींपुरवा
क्षेत्र अंतर्गत गोलहना बोझिया, मलमला सेमरी आदि गांव के क्षेत्र में लगातार दिन प्रतिदिन करीब 1 हफ्ते से शोले पिक्चर के गब्बर सिंह जैसा तेंदुए ने आतंक मचा रक्खा था।
अभी तक तीन लोगों को कर चुका था घायल ग्रामीणों के विरोध में वन विभाग द्वारा पिंजड़ा लगया गया और कुत्ते को शिकार के रूप में पिंजड़े में बांधा गया था बुधवार रात में कुत्ते का शिकार करने हेतु तेंदुआ पिंजड़े में कैद हो गया सुबह गाँव के लोग जब खेत जाने के लिए घर से निकले तो पिंजरे में कैद तेंदुए की दहाड़ सुनाई पड़ी तेंदुए की दहाड़ सुनकर
ग्रामीणों ने तुरंत रेंज कार्यलय को सूचना दी इस पर प्रभागीय वन अधिकारी यसवंत सिंह , डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दवीर हसब ,फील्ड सहायक मंसूर और रेंजर मुर्तिहा टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पिंजरे में कैद तेंदुए को रेंज कार्यलय लेकर चले गये
तेंदुए के चले जाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
चिकित्सको की टीम तेंदुए का स्वस्थय परिक्षण करेगी स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के उपरांत फील्ड डारेक्टर दुधवा के दिशा निर्देश पर तेंदुआ को जंगल में छोड़ा जाएगा।