आज दिनांक 17-8-2020को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने दस सूत्रीय माँग पत्र उप जिला अधिकारी को सौपा किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार मोतीगंज थानापर एक दिवसीय धरना दिया गया धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बंश राज वर्मा व रूमन शुक्ला ने किया संचालन सीताराम वर्मा जी ने किया इस मौके पर सदानंद दूबे राज दत्त वर्मा हरिभान यादव इंद्रासन शुक्ला अजय कुमार पांडे जगदंबा प्रसाद व तमाम किसान सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे
सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8840231790,9198167553