भारत नेपाल सीमा पर एक करोड़ की स्मैक बरामद।
42 वीं वाहिनी एसएसबी कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह की बड़ी सफलता।
सशस्त्र सीमा बल व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों के पास से 100 ग्राम स्मैक किया बरामद।
बहराइच – सशस्त्र सीमा बल व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद किया है। यह दोनों तस्कर यह स्मैक नेपालगंज ले जाने वाले थे। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे एक करोड़ रुपये आंकी गयीं हैं। उक्त जानकारी देते हुए 42 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि वाहनी की खुफिया टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो तस्कर नानपारा से स्मैक लेकर रुपईडीहा के रास्ते नेपालगंज जाने वाले हैं। इसी सूचना पर भरोसा करते हुए उन्होंने तुरंत एसएसबी की टीम गठित कर रूपईडीहा एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह सम्पर्क कर चेकिंग करने के लिए पुलिस टीम मांगी। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम रूपईडीहा कस्बे से बाहर राणा पेट्रोल पंप के पास चेकिंग लगा दिया। तभी दो लोग नानपारा की ओर से आते दिखाई दिये। जिन्हें टीम ने रोककर जब उन दोनो की तलाशी ली गयीं तो इन दोनो के पास से 50-50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए दोनो तस्करों की पहचान जीशान पुत्र नसीम निवासी किला मोहल्ला नानपारा व मोहम्मद तारिक पुत्र राशिद निवासी बेलदारन टोला नानपारा के रुप मे हुई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए रूपईडीहा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मु0अ0संख्या 208/2020 धारा 8/21 व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। तस्करों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसबी के चौकी प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ग्वाला, सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, सिपाही हरेंद्र व सुमित कुमार शर्मा, तथा पुलिस टीम की ओर से उप0नि0 हरिनाथ यादव, उप0नि0 सतेन्द्र कुमार यादव, का0प्रमोद कुमार वर्मा, रणजीत सिंह यादव, आदि लोग सामिल रहे।