बाराबंकी, रामसनेही घाट।
बाराबंकी के राम सनेही घाट तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में 5 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया।
सुमेरगंज कस्बे में कोलकाता से वापस लौटी महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
दादूपुर गांव में मुंबई से 4 दिन पूर्व वापस लौटे एक युवक पॉजिटिव पाया गया। वही टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आलहन मऊ गांव में एक महिला भी पॉजिटिव पायी गई तथा टिकैतनगर थाने के ही हसौर गांव मे दो बालिकाएं में भी कोरोना के लक्षण पॉजिटिव पाए गए है।
सभी पॉजिटिव मरीजों को हिन्द हॉस्पिटल भेजा जा रहा है तथा उनके संपर्क में आए हुए लोगों को कोरन टाइन कराने के साथ ही कस्बा और गांव को सेनीटाइज कराने तथा सील करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
रिपोर्ट — आशीष सिंह
बाराबंकी।