मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
अयोध्या – मिल्कीपुर में हो रहे उप चुनाव में आज कांग्रेस पार्टी ने भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में अपने जिले के नेताओं को मैदान उतार कर दिया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव संजय तिवारी,युवा नेता शैलेश शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष शिवपूजन पांडेय,अमरेश पांडेय आदि नेताओं ने आज मिल्कीपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव में जाकर अजीत प्रसाद के समर्थन में वोट मांगे।पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग चाहे जितना प्रयास करें लेकिन जीत तो इंडिया गठबंधन की ही होगी।उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अजीत प्रसाद के पक्ष में अंडर करेंट है।कांग्रेस नेता शिवपूजन पांडेय ने कहा कि अजीत प्रसाद को सभी वर्ग के मतदाताओं का समर्थन हासिल है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में परिणाम दिया है ठीक उसी प्रकार का परिणाम मिल्कीपुर की जनता ने देने का मन बना लिया है।