Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / एक डॉक्टर और वार्ड ब्वाय के सहारे आरोग्य मेला,फार्माशिस्ट व एलटी नदारद
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

एक डॉक्टर और वार्ड ब्वाय के सहारे आरोग्य मेला,फार्माशिस्ट व एलटी नदारद

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

एक डॉक्टर और वार्ड ब्वाय के सहारे आरोग्य मेला,फार्माशिस्ट व एलटी नदारद

 

न आशा न आंगनबाड़ी,एएनएम,फार्माशिस्ट एलटी रहे नदारद बिना योजनाओं के स्टॉल के निपटता है मुख्यमंत्री का ड्रीम कार्यक्रम

मफफवई अयोध्या – मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में स्वास्थ्य अफसरों की बड़ी लापरवाही के चलते सिर्फ एक डॉक्टर व वार्ड ब्वाय के सहारे खानापूर्ति की जा रही है। मेले में न तो कोई स्टाल लगाया गया और न ही ब्लड जांच के लिए कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद रहा। विशेषज्ञ न होने और उच्च अफसरों द्वारा निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति किए जाने से इसका असर प्रत्येक रविवार को लगने वाले आरोग्य मेले पर पड़ रहा है। जिससे मरीज मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना से कन्नी काट रहे है। लेकिन अफसरों द्वारा शाम होते ही फर्जी जांच व रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाती है।

आपको बता दें हर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन वह महज खानापूर्ति तक सीमित होकर रह गया है। रविवार को मवई ब्लाक के पीएचसी पुरेकामगार में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की पड़ताल की गई तो वहां पर अकेले मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ० पृथ्वीपाल यादव मरीजों का इंतजार करते नजर आए और वार्ड ब्वाय अनिल कुमार पर्चा काउंटर पर थे। वही मेले में कही भी अन्य योजनाओं के स्टाल नजर नही आए। तथा फार्माशिस्ट श्रवण कुमार और एलटी और एएनएम समेत पूरे स्टाफ के लोग नदारद रहे।

सुबह नौ बजे से 12 बजे तक केंद्र पर मात्र 12 मरीज ही डॉक्टर के पास परामर्श लेने पहुंचे। ब्लड जांच की सुविधा तो यहाँ है लेकिन कर्मचारी गायब रहा।पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. पृथ्वी पाल यादव ने बताया कि स्टाल नही लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी पहले आते थे लेकिन अब पता नही क्यो नही आते है। उन्होंने बताया कि 12 बजे तक 12 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply