Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – नशे में धुत पिता ने पुत्र की नृशंस हत्या
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – नशे में धुत पिता ने पुत्र की नृशंस हत्या

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – नशे में धुत पिता ने पुत्र की नृशंस हत्या

 

20/8/2024 – अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को रमई के इंदारा मजरे रानी मऊ गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,जहां एक पिता नशे में धुत अपने ही इकलौते पुत्र की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी, सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे सीएचसी मवई ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटरंगा पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज जिला मुख्यालय भेज दिया। वही आरोपी पिता को पुलिस ने आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि पटरंगा थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे बसा रमई का इंदारा मजरे रानी मऊ निवासी रिंकू रावत पुत्र जगदीश रावत उम्र लगभग 35 वर्ष सोमवार को रक्षाबंधन की शाम अपनी बहनों से राखी बंधवाने घर आया था,किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया,यह सब देख नशे में धुत जगदीश ने अपने ही इकलौते पुत्र रिंकू को मौत की नींद सुला दिया। जगदीश को हिरासत में ले लिया गया है।

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply