Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीएम ने फरियादियों को दिए तिरंगा झंडे शान से फहराएं अपने-अपने घरों पर तिरंगा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम ने फरियादियों को दिए तिरंगा झंडे शान से फहराएं अपने-अपने घरों पर तिरंगा

रिपोर्ट हरि शरण् शर्मा

डीएम ने फरियादियों को दिए तिरंगा झंडे शान से फहराएं अपने-अपने घरों पर तिरंगा

बदायूँ : 14/08/2024 जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया वहीं उन्होंने आगंतुक फरियादियों को हर घर अभियान के तहत राष्ट्रध्वज भी सौंपे। उन्होंने सभी फरियादियों से कहा कि वह शान से अपने घर में तिरंगा फहराए तथा 16 अगस्त को सम्मान से उसको अपने घर से उतार कर सुरक्षित स्थान पर रख दें।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 13 से 15 अगस्त तक जनपद में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर तिरंगा यात्राएं भी निकल गई है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वह अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज को सम्मान के साथ फहराएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान व शान है।

उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इसमें देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों, बलिदानियों व क्रांतिकारियों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपने-अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने के लिए कहा

About CMD NEWS UP

Check Also

नानपारा बहराइच: सड़क निर्माण में अनियमितता पर लोक निर्माण विभाग की जांच जारी, जनता की शिकायत पर विधायक ने की थी विभाग को शिकायत

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा (बहराइच) – अगनूपुरवा बाई पास तिराहे से लेकर सआदत इंटर …

Leave a Reply