रिपोर्ट राज कुमार पांडेय CMD न्यूज बस्ती
विभिन्न खेलों में किसान इंटर कॉलेज भानपुर का जलवा बरकरार
भानपुर, बस्ती। किसान इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के पांचवें दिन क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भानपुर शत्रुघ्न पाठक तथा विशिष्ट अतिथि भानपुर नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी ऋचा सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारंभ किया।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम की विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कबड्डी में बालिका जूनियर में चैसार, बंशराजी देवी मझारी पश्चिम, किसान इंटर कॉलेज भानपुर विजयी हुए। क्रिकेट का पहला मैच बैदौला बनाम करमहिया के बीच खेला गया। जिसमें करमहिया ने बैदौला को 20 रन से करारी शिकस्त दिया। दूसरा मैच मलपुरवा बनाम तकिया चक सीनियर से हुआ। जिसमें मलपुरवा ने 6 ओवरों में 63 रन बनाकर मैच को अपने हाथ में कर लिया। तीसरा मैच किसान इंटर कॉलेज भानपुर बालिका जूनियर बनाम खैरा जूनियर बालिका के बीच खेला गया। जिसमें किसान इंटर कॉलेज भानपुर ने जीत दर्ज किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा, संयोजक अनूप शुक्ल, अनंत सिंह, वीर श्रीवास्तव, रविंद्र नाथ पांडेय, गगन पांडेय, प्रमोद प्रजापति, फूलराम वर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, आशीष चौधरी, सुंदरम शुक्ला, नीरज, सुमित पाठक, अतुल पाण्डेय, राजा पांडेय, शिवम चतुर्वेदी, प्रमोद पांडेय, दिनेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रताप भारती, जाकिर हुसैन, बबलू शंकर, अंगद, रितेश सिंह श्रीनेत, मो.आमिर खान, अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार, राहुल उपाध्याय, बृजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, आयोजन समिति के सदस्य, अध्यापक गण, निर्णायक बंधु तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।