रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची जांच टीम
85 बोरी पैकेज ड्रिकिंग वाटर किया गया सील
जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया पानी का नमूना
बहराइच 16 जलाई। सील बन्द पानी पाउच में जीवित केंचुआ पाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न समाचार-पत्रों व अन्य माध्यमों से प्रकाशित व प्रसारित खबर का जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रामतेज एवं मुकेश श्रीवास्तव के 03 सदस्यीय दल ने शनिवार को तहसील पयागपुर अन्तर्गत कोट बाज़ार पहुंच कर सुनील कुमार तिवारी के जनरल स्टोर जांच पड़ताल की।
अभिहित अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान जनरल स्टोर स्वामी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि उसने कोट बाज़ार पयागपुर में ही स्थित शगुन ट्रेडर्स प्रोपराइटर किशन पुत्र राम फेर के यहां से स्वामीनाथ मिनरल प्राइवेट लिमिटेड, श्री गणेशनगर कटहाघाट गोण्डा द्वारा निर्मित अमृत पियो ब्राण्ड की दो बोरी कुल 200 पाउच खरीदा था। जिसमें से 02 पाउच में रेंगते हुये जीवित केंचुआ/जीव दिखाई देने पर उसने ही तत्काल यह सूचना मीडिया तथा शगुन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर को दी थी।
अभिहित अधिकारी ने बताया कि शगुन ट्रेडर्स के स्वामी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह पानी स्वामीनाथ मिनरल प्राइवेट लिमिटेड, गोण्डा से क्रय किया गया है। जिसकी पुष्टि के लिए सम्बन्धित द्वारा बिल भी प्रस्तुत किये गये। शगुन ट्रेडर्स के स्वामी ने यह भी बताया कि उसके द्वारा ही सुनील कुमार तिवारी को 02 बोरी पैकेज ड्रिकिंग वाटर की बिक्री की गई है। श्री शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान शगुन ट्रेडर्स के यहां 85 बोरी अमृत पियो ब्राण्ड का पैकेज ड्रिकिंग वाटर पानी पाउच रखा हुआ पाया गया। जिसमें से नमूना लेकर शेष पानी पाउच की बोरियों को सीज कर दिया गया। इस सम्बन्ध में गोण्डा स्थित स्वामी नाथ मिनरल प्राइवेट लि. को नोटिस भेजा जा रहा है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।