Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शहीद स्मारक परिसर नानपारा के वाटर-शो में भरा रहा गन्दा पानी एसडीएम महोदय कर गए ध्वजारोहण

शहीद स्मारक के परिसर के वाटर शो में भरा रहा गन्दा पानी एसडीएम महोदय कर गए ध्वजारोहण

 

बहराइच: नानपारा शहीद स्मारक जो लगभग लाखो की कीमत में बना उसके परिसर में बना वाटर-शो जो कि शहीदों को याद करने के साथ साथ स्मारक की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बनाया गया था, आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शहीद स्मारक में गंदे पानी का अंबार दिखा,

वही आज उपजिलाधिकारी नानपारा ध्वजारोहण करने के बाद चले गए पर गंदगी का अंबार एसडीएम साहब को नजर नहीं आया यहाँ सोचने वाली बात तो यह है कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी साफ सफाई नहीं होगी वो भी शहीद स्मारक की तो कब होगी इसकी सुंदरता कैसे बढ़ेगी,

सबसे बड़ी बात यह हैं कि जब पूरा देश स्वछता के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं वही एसडीएम नानपारा ध्वजारोहण करने के लिए शाहिद स्मारक पार्क नानपारा गए पर गंदगी का अंबार उन्हें नजर क्यों नहीं आया यदि आया तो तत्काल कोई एक्शन क्यो नही लिया,

क्या यह शहीदों का अपमान नही हैं?

बाजार में आमजन के बीच आज यह चर्चा का विषय रहा, कहि ऐसा तो नहीं कि नगरपालिका के रंग में ही तहसील प्रशासन रंग गया हो और गंदगी नजर नहीं आती है।

 

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply