मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
बुधवार की सुबह से अयोध्या जिले में रिमझिम बरसात की शुरुआत हो गई थी । पिछले कई दिनों से जबरदस्त उमस और गर्मी के बीच जी रहे लोगों को इससे काफी राहत मिली है व बारिश से किसानो को काफी फायदा मिला है
सावन का महीना शुरू होने के बाद भी पिछले दो माह से बारिश का नामोनिशान नहीं था। बारिश के इंतजार में किसान अपनी धान और गन्ने की फसल बोकर बैठे हुए थे। जबरदस्त गर्मी और उमस की वजह से बिजली सिस्टम भी फेल चल रहा था। बुधवार की सुबह अचानक मौसम में बदलाव आया और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। गुरुवार को भी कई इलाकों में जबरदस्त बारिश ने खेतों को पानी से भर दिया तो शहरी इलाके में बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। अच्छी बारिश के बाद किसानों को काफी फायदा हुआ है। इस वक्त धान की फसल को पानी की बहुत जरूरत थी जिससे बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं। अयोध्या जनपद के रूदौली तहसील क्षेत्र में गुरुवार को भी जबरदस्त बारिश हुई जिससे सभी गन्ना व धान के खेत बारिश के पानी से लबालब भर गया जिससे सभी किसानो के चेहरों पर ख़ुशी की लहर थी कुछ दिनों से सभी किसान अपने अपने खेतो पर पम्पिंग सेट बांध कर धान व गन्ने को सींचना शुरू कर दिया था. ग्राम सभा पस्ता माफ़ी के किसान भुवाल सिंह का कहना है की इस बार कम बारिश होने से धान व गन्ने की लागत बढ़ गई है अगर ये भी बारिश न होती तो अब किसानो की जमा पूँजी भी खेतो से लौटना मुश्किल था. गांव के बड़े काश्त कार बल्लन खां का कहना है कि जिस हिसाब से हम सभी किसान खेतो में मेहनत कर फसल को तैयार करते है उस हिसाब से किसानो को लाभ नहीं मिल रहा है रात रात भर छुट्टा जानवरो से फसल को बचाते है उसके बाद समय पर अगर बारिश न हो तो अच्छी फसल नहीं मिल पाती है. गांव के करिया यादव ने बताया कि इस बारिश ने सूखते हुए फसलों मे अमृत का काम किया है ये वर्षा नहीं अमृत वर्षा है क्यूंकि हम सब अब बारिश की उम्मीद छोड़ ही दिए थे गांव के अचल यादव व राम कुमार ने बताया कि इस समय उत्तरा नखत चल रहा है जो एक सप्ताह बाद बीत जाएगा फिर सिर्फ हथिया नखत ही बचा है जो सोलह दिन की होती है कुल मिलाकर मात्र 22 दिन ही बारिश के नखत बचे है।