सी एम डी न्यूज़/अरविन्द अवस्थी (ब्यूरो चीफ) सीतापुर
सकरन सीतापुर थाना सकरन क्षेत्र गौवंश की र्निमम हत्या के अन्तर्गत कटैया पुरवा मजरा उमरा खुर्द में गांव के पूरब दिशा में एक गोवंश का गुप्तांग काट कर निर्मम हत्या कर दी गयी जानकारी के अनुसार इस घटना को शानिवार को दिन के लगभग तीन बजे के आसपास ग्रामीणों ने बताया।की कुछ अज्ञात अराजकतत्वों के द्बारा गौवंश का गुप्तांग काट कर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना की जानकारी सकरन पुलिस को दे दी गयी थी पुलिस मौके। पर पहुंच कर मृत गोवंश का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अन्तिम संस्कार करा दिया गया है लेकिन घटना के 24 घंटे बीत जाने पर भी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया पुलिस की इस रवैए को देखते हुए ग्रामीणों में काफी रोष ब्याप्त है दिनांक 9/5/2022, दिन सोमवार को प्रातः बिश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्य कर्ताओं के द्वारा थाना अध्यक्ष सकरन मनीष कुमार सिंह को लिखित में प्राथना पत्र देकर गोवंश के गुप्तांग काटकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कडीं से कडीं कार्यवाही करने की मांग की है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पी यम रिपोट आने के बाद घनिष्ठ जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी़ से कडी़ कार्यवाही की जायेगी इस मामले में पाये गये दोषियों को कदापि बक्सा नहीं जायेगा इस मौके पर मौजूद बिश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल कार्य कर्ताओं मे संदीप कुमार अवस्थी , जिला संयोजक बजरंग दल दर्गेश कुमार मिश्र, जिला प्रमुख बजरंग। दल सीनू मिश्रा, बजरंग दल दिब्यांश कुमार अवस्थी , बजरंग दल अंकित कुमार पांडे, बजरंग दल मनीष कुमार सिंह, सत्यम अवस्थी, संदीप कुमार सुक्ला , बिश्वहिन्दू परिषद बजरंग। दल के ,आदि कार्यकर्ता व सहयोगी बन्धू उपस्थित रहे।