एसटीएफ व मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांकः 22.04.22 मु0अ0सं0- 195/22 धारा 307 भादवि
मु0अ0सं0- 196/22 धारा 3/25 ए एक्ट मु0अ0सं0- 197/22 धारा 3/25 ए एक्ट
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण– पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी डमरु उर्फ राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान नि0 खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ व थाना मोतीपुर पुलिस की (संयुक्त टीम) द्वारा दिनांक 22.04.22 को समय 02.20 बजे रायबोझा तिराहा से अपने एक अन्य साथी मुकेश चौहान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त डमरू उर्फ राममूर्ति पर थाना मोतीपुर में पंजीकृत मु0अ0स0 280/22 धारा 395/397/412 भादवि में 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा इसके साथी मुकेश चौहान पुत्र हरिचन्द्र नि0 पहरियापुर रामदीनपुरवा दा0 जंगलवाली थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के कब्जे से भी एक अदद तमंचा 01 जिन्दा कार0 315 बोर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मोतीपुर पर मु0अ0सं0 195/2022 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0- 196/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0- 197/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गण को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभि0 डमरु के ऊपर जनपद सीतापुर, लखीमपुर एवं बहराइच में दर्जनो मुकदमे पंजीकुत है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.7.21 थाना क्षेत्र मोतीपुर के अन्तर्गत जरही रोड पर डकैती की घटना अंजाम देने वाला पुरस्कार घोषित अपराधी सम्बन्धित मु0अ0सं0 280/21 धारा 394/397/412 भादवि के वांछित अपराधी के गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिलने पर कि अभि0 डमरू उर्फ राममूर्ति रायबोझा के आस पास अपने किसी साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है। इस सूचना पर एसटीएफ व थाना मोतीपुर की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन रायबोझा की तरफ से पैदल आते दो व्यक्तियो को रोका गया तो पैदल आते दोनो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर पीछे मुड़कर स्टेशन रोड़ की तरफ भागने लगे, पीछा करने पर आगे भाग रहे व्यक्ति ने पीछे वालो को ललकारते हुए कहा कि पुलिस वाले है गोली मारो नही तो हम पकड़े जायेगें, जिस पर भाग रहे व्यक्ति ने पीछे मुड़कर पुलिस टीम के ऊपर लक्ष्य करके जान से मारने की नियत से हाथ में लिए हुए तमंचे से पर फायर कर दिया, जिससे पुलिस बल बाल – बाल बची, हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए पुलिस बल द्वारा 40-50 कदम की दूरी पर जाते जाते घेर कर दोनो व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम 1. डमरु उर्फ राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान नि0 खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी, तथा दुसरे में अपना नाम मुकेश चौहान पुत्र हरिचन्द्र नि0 पहरियापुर रामदीनपुरवा दा0 जंगलवाली थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी बताया जिसके जामा तलाशी से डमरु उर्फ राम मूर्ति के कब्जे से एक अदद तमंचा, 01अदद जिन्दा, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, तथा मुकेश चौहान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/2022 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 196/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 197/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गण को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अभि0 डमरु उर्फ राम मूर्ति उपरोक्त थाना मोतीपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 280/22 धारा 395/397/412 भादवि एवं मु0अ0स0 75/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगंस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है, जो डकैती की घटना से ही फरार चल रहा था, जिसके गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रुपये का पुरस्कार धनराशि घोषित किया गया है।
अभियुक्त का नाम पताः-
1.डमरु उर्फ राममूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान नि0 खरवरिया थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी उम्र-35 वर्ष
2.मुकेश चौहान पुत्र हरिचन्द्र नि0 पहरियापुर रामदीनपुरवा दा0 जंगलवाली थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी
उम्र-27 वर्ष
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0नि0 पवन कुमार सिंह- एसटीएफ लखनऊ
2. हे0का0 रमाशंकर चौधरी- एसटीएफ लखनऊ
3.का0 राघवेन्द्र तिवारी -एसटीएफ लखनऊ
4.का0 सूरज कुमार – एसटीएफ लखनऊ
5.का0 चा0 शिववीर – एसटीएफ लखनऊ
6.बृजानन्द सिंह – थानाध्यक्ष मोतीपुर
7.उ0नि0 विपिन सिंह- थाना मोतीपुर
8.हे0का मुलायम यादव- थाना मोतीपुर
9.हे0का0 रविशंकर पाण्डेय- थाना मोतीपुर
10.हे0का0 जान मोहम्मद- थाना मोतीपुर
विवरण बरामदगी-
1.दो अदद तमंचा 315 बोर
2.02 अदद जिन्दा कार0 315 बोर
3.01 अदद खोखा कार0 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभि0 डमरु उर्फ राम मूर्ति पुत्र हरिद्वारी चौहान नि0 खरबरिया थाना धौरहरा लखीमपुर खीरी
1.मु0अ0सं0 425/04 धारा 380 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
2.मु0अ0सं0 426/04 धारा 307/504 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
3.मु0अ0सं0 722/04 धारा 380/411 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
4.मु0अ0सं0 130/05 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना धौरहरा लखीमपुर
5.मु0अ0सं0 507/05 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना धौरहरा लखीमपुर
6.मु0अ0सं0 607/05 धारा 307 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
7. मु0अ0सं0 608/05 धारा 3/25 ए एक्ट थाना धौरहरा लखीमपुर
8.मु0अ0सं0 108/06 धारा 110 जी थाना धौरहरा लखीमपुर
9.मु0अ0सं0 946/11 धारा 457/380/411 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
10.मु0अ0सं0 1401/11 धारा 307 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
11. मु0अ0सं0 150/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
12.मु0अ0सं0 203/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
13. मु0अ0सं0 209/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
14. मु0अ0सं0 211/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
15.मु0अ0सं0 315/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
16. मु0अ0सं0 452/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना नानपारा बहराइच
17. मु0अ0सं0 299/19 धारा 147/149/323/353/504/506 भादवि 7 CLA एक्ट थाना धौरहरा लखीमपुर
18. मु0अ0सं0 339/19 धारा 380/411 भादवि थाना धौरहरा लखीमपुर
19. मु0अ0सं0 389/19 धारा 3/25 ए एक्ट थाना धौरहरा लखीमपुर
20. मु0अ0सं0 280/21 धारा 395/397/412 भादवि थाना मोतीपुर बहराइच
21.मु0अ0सं0 75/22 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना मोतीपुर बहराइच
22.मु0अ0सं0 195/22 धारा 307 भादवि थाना मोतीपुर बहराइच
23. मु0अ0सं0 196/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मोतीपुर बहराइच
रिपोर्ट- CMD NEWS