काफी लंबे समय से तहसील नानपारा में डंटे तहसीलदार अमर चन्द्र वर्मा के खिलाफ अधिवक्ता संघ नानपारा फिर से लामबंद हो गया है। अपनी भ्रष्ट व अनियमित कार्यशैली के चलते वह विवादों से घिरे रहे हैं। न्यायालय व दफ्तर में अधीनस्थों के माध्यम से पीड़ितों का आर्थिक शोषण करने की तमाम शिकायतों पर अधिवक्ता समाज ने तहसीलदार नानपारा के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने बैठक कर तहसील में व्याप्त अव्यवस्था, कार्य शिथिलता, अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। सभी एकजुट होकर तहसीलदार न्यायालय के सामने पहुंचे और तहसीलदार मुर्दाबाद व अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर पहुंचकर नानपारा लखीमपुर मुख्य मार्ग भी थोड़ी देर के लिए जाम किया। अधिवक्ताओं ने की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी और तहसीलदार की कौन दवाई जूता चप्पल और पिटाई के पुरजोर नारे लगाए और अपनी आवाज बुलंद की। महासचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के लिए तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार किये जाने का निर्णय संघ द्वारा लिया गया है यदि वह नहीं सुधरते हैं तो संघ और कड़ा रूख अपनाएगा अन्यथा वह स्वयं अन्यत्र स्थानांतरण करा लें।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
मवई अयोध्या – इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया जनसंपर्क
मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS अयोध्या – मिल्कीपुर में हो रहे उप चुनाव में आज कांग्रेस …