जहाँ एक तरफ यूपी की योगी सरकार गरीबों को सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराने की बात करती है वही दूसरी तरफ कोटेदार व बिचौलियों के द्वारा सरकार के मंशा पर पानी फेरा जा रहा है।गरीबो के हक पर,मजलूमो के मुँह के निवाले पर डाका मार रहे है दबंग कोटेदार,,और इन सब को शुभ आशीर्वाद दे रहे हैं, खाद्यय रसद के नौकरशाह व खाकी वर्दीधारी,
ताजा मामला जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत ग्रामसभा बढैया कलाँ का है जहाँ के कोटेदार द्वारा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सरकारी कोटे के खाद्यान को बाजार में बेंचने के लिए पिकप गाड़ी पर लादकर ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने रास्ते मे गाड़ी को रोक लिया और डायल 100 को सुचना दी पुलिस की 100नंबर के पेट्रोलिंग दस्ते ने उन्हें पकड़ लिया और कोतवाली नानपारा लेकर चले आये जहाँ पर पुलिस रुपये में पांच चवन्नी बनाने का खेल कर रही थी काफी हीलाहवाली के बाद प्रसासन की कुम्भकर्णी नींद खुली।
बाईट :- ग्रामीण डायल 100 को सुचना देने वाला
बाईट :–हरीश चन्द्र साहनी सप्लाई इंस्पेक्टर बलहा
रिपोर्ट:-विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक