BAHRAICH:SSB कैंप व कौशल विकास में लगा योग शिविर
cmdnews
22/06/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
864 Views
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के शुभ अवसर पर नगर में व गांव क्षेत्र में जगह-जगह योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी एकत्रित होकर योग किए,

बाबागंज में एसएसबी कैंप में भी छात्रों ने व शिक्षक शिक्षिका ने योग किया योग करना स्वास्थ्य के लिए एवं स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ दिमाग के लिए बहुत ही आवश्यक है यह बात भी बताई गई साथ ही पदाधिकारियों ने यह भी बताया मौजूद लोगों से कि आप लोग भी नियमित 30 मिनट या 60 मिनट योगा अवश्य करें इस अवसर पर एसएसबी कैंप में अलका सिंह द्वारा सभी को योगा करवाया गया जिसमें कौशल विकास बाबागंज के छात्र व समस्त स्टाफ शामिल हुए उसके पश्चात कौशल विकास में भी योग शिविर लगाया गया जिसमें भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारीगण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे!