बस्ती।। विधानसभा 2022 चुनाव स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एंव निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका महत्वपूर्ण ; सीडीओ।
सर्वेश कुमार त्रिपाठी।। सीएमडी न्यूज़ स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण एंव निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मजिस्ट्रेट सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उक्त निर्देश सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दिये है। वे विकास भवन सभागार में हर्रैया, रूधौली एवं कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों के जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रथम प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदर्श आचार संहिता लागू कराने के लिए अभी से सक्रिय हो जाय।
उन्होने कहा कि अपने-अपने जोन एंव सेक्टर के एसडीएम, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष तथा बूथ वाले ग्राम स्तरीय अधिकारियों का मोबाइल नम्बर रखें तथा समय-समय पर उनसे वार्ता करके क्षेत्र के बारे में फीडबैक प्राप्त करें, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील तथा बरनरेबुल स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करें। भ्रमण के समय ऐसे लोगों से अवश्य सम्पर्क करें। तहसील से प्राप्त रूटचार्ट के अनुसार भ्रमण करके रास्ते का आकलन कर लें, यदि किसी प्रकार की कमी हो तो समय से अवगत करा दें ताकि ठीक कराया जा सकें।
उन्होने कहा कि जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के भीतर किसी राजनैतिक दल का कोई कार्यालय न बनें और न ही कोई प्रचार-प्रसार कर सकें। 50 प्रतिशत बूथ का वेबकास्टिंग कराया जायेंगा। बड़े मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जायेंगे। सभी जोनल एंव सेक्टर मजिस्टेªट को कार्यपालक मजिस्ट्रेट का शक्तिया प्राप्त होंगी। बूथ भ्रमण के दौरान यदि कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है, तो उसकी सूचना एसडीएम और सीओ को अवश्य दें।
प्रशिक्षण प्रदान करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ0 विवेक ने मतदान प्रक्रिया ईवीएम तथा वीवीपैट के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होने बताया कि वास्तविक मतदान शुरू करने से पहले माकपोल कराना अनिवार्य है। 50 मतों का एजेन्ट द्वारा माकपोल कराया जायेंगा। इस दौरान वीवीपैट में कटी पर्चिया गिनकर सुरक्षित काले बैग में रखी जायेंगी। माकपोल की मोबाइल से वीडियोग्राफी भी कर लेे। मतदान के दिन अपने जोन एवं सेक्टर का भ्रमण करते समय बूथ पर पीठासीन अधिकारी से अवश्य मिलें तथा कुशलता की जानकारी कंट्रोल रूम को उपलब्ध करायें।
प्रशिक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, उप निदेशक मृदा परीक्षण राम बचन राम, डीआईओएस डी.एस. यादव, मत्स्य के जी.सी. यादव, अर्थ एंव संख्या के अमजद अली अंसारी, उदय प्रकाश पासवान, संदीप वर्मा, राजाशेर सिंह एंव अन्य जोनल एंव सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें