Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / बस्ती।। पुलिस ने टैम्पू में बैठकर चैन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार,कब्जे से सोने की चैन बरामद।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती।। पुलिस ने टैम्पू में बैठकर चैन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार,कब्जे से सोने की चैन बरामद।

बस्ती।। पुलिस ने टैम्पू में बैठकर चैन स्नैचिंग करने वाली महिला गिरफ्तार,कब्जे से सोने की चैन बरामद।

सर्वेश कुमार त्रिपाठी // सीएमडी न्यूज़
बस्ती –प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय के निर्देशन में उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल मय फोर्स के मु0अ0सं0 496/2021 धारा 379 भा0द0सं0 का सफल अनावरण कर घटना में सलिप्त अभियुक्ता प्रियंका पत्नी राज निवासी सिरजम खास लखनचन्द्र थाना गौरी बाजार जिला देवरिया उम्र 22 वर्ष को समय करीब 12.20 बजे कटेश्वरपार्क के बगल कांग्रेस भवन के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का चैन बरामद। घटना वादिनी सरिता सिंह पत्नी महेंद्र सिंह निवासी महुआ थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ने सूचना दिया कि दिनांक 28.12.2021 को बड़ेबन कटरा पानी के टंकी के पास आटो पर बैठी और कम्पनीबाग पहुंचने पर आटो के अन्दर बैठी। एक महिला हनुमानगढ़ी मन्दिर के उसी आटो से उतरी तो उसी समय देखा कि मेरे गले से सोने की चैन गायब है। मैने दौड़कर आटो देखा तो वो सब भाग गये । मेरी सोने की चैन बगल में बैठी महिला ने चुराया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 496/2021 धारा 379 भा0द0सं0 पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 मनीष कुमरा जायसवाल चौकी प्रभारी गाँधीनगर द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त अभियोग का सफल अनावरण कर संलिप्त अभियुक्ता उपरोक्त की गिरफ्तारी कर कब्जे से सोने की चैन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में 411 भा0द0सं0 की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने गिरफ्तार करने वाले टीम को 5 हजार रूपये पुरस्कार देने की बात कही |
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राधेश्याम राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद बस्ती,उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती,का0 प्रकाश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती,म0आ0 आराधना तिवारी थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे |

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply