अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़
बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में दिनांक 22-10-2021 को समय 13:30 बजे सूचना मिली की NH 28 अयोध्या से बस्ती जाने वाली लेन पर ग्राम शंकरपुर में एक मोटर साइकिल के रोड रोलर में पीछे से तेज रफ्तार चलाते हुए आने से टक्कर हो गई है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची, पुलिस ने मोटर साइकिल सवार आमीन पुत्र मो0 शरीफ सा0 धौरे मऊ थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर उम्र 24 वर्ष जो मोटर साइकिल चला रहे थे जिनके सिर में चोट आई है तथा उक्त मोटर साइकिल पर सवार मो0 नईम पुत्र सिद्दीकी सा0 उपरोक्त उम्र 26 वर्ष को मामूली चोट लगी है को मौके से स्थानीय लोगों की मदद से CHC विक्रमजोत दवा ईलाज हेतु भेजवा दिया गया है। मोटर साइकिल सड़क से हटवा कर सुरक्षित रखा दिया गया है, यातायात व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। घायल उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के घर वालो को सूचना दे दी गई है। उ0नि0 पवन कुमार मौर्य चौ0प्र0 विक्रमजोत