Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / गरीब कल्याण दिवस के रुप में मनायी गयी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गरीब कल्याण दिवस के रुप में मनायी गयी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

बस्ती एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पूरे जिले में गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनायी गयी। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर गरीब कल्याण मेला आयोजित किया गया। विकास खण्ड सदर में सदर विधायक दयाराम चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकरी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की उपस्थिति में फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने उद्योग, कृषि, मृद्रा परीक्षण, पंचायती राज, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उद्यान, मिशन शक्ति, उ. प्र. माटी कलाबोर्ड, पराग डेयरी, रेशम, आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर अतिथियों ने महिलाओं को पोषणयुक्त सामाग्री देकर गोद भराई की रस्म अदा किया। विकास खण्ड सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सूचना विभाग के अश्वनी तिवारी तथा अब्दुल ने राज्य सरकार के साढे़ 04 वर्ष पूरा होने पर प्रकाशित ‘‘विकास की लहर, हर गॉव हर शहर‘‘ फोल्डर वितरित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी एक साधारण परिवार से आते थे। उन्होने मनुष्य के विकास के लिए एकात्म, मानववाद का ज्ञान दिया। उन्होने कहा कि जबतक समाज के अन्तिम पायेदान पर खड़े व्यक्ति का विकास नही हो जाता, हमें निरन्तर कार्य करना होंगा। उनके द्वारा बताये गये अन्त्योदय का पालन करते हुए भारत एवं राज्य सरकार विभिन्न योजनाए संचालित कर रही है।
इस अवसर पर वर्ष 2020-21 में विकास खण्ड बस्ती सदर के ग्राम पंचायत देवरावखास के लाभार्थी मीरा, नीलम एवं कान्ती, कृष्णाभगौती के सुभावती देवी, कैलासी देवी एवं शान्ती तथा सोनूपार के उषा देवी, राजमती एंव सुनीता को प्रधानमंत्री आवास की चाभी वितरित किया गया। वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत सराय के लाभार्थी ज्ञानमती, मालती, रामसजन, शान्ती एवं मो0 कयूम को मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रिटिंग प्रेस लगाने के लिए 10 लाख रूपये का ऋण का स्वीकृति पत्र शुभम को प्रदान किया। उन्होने प्रिया एवं गुलअफ्सा को दर्जी गिरजू और हरीलाल को कुम्हारी कला का टूलकिट प्रदान किया। उन्होने श्रम विभाग द्वारा संदीप माला, पिंकी देवी, अंजनी, प्रेमा देवी को बालिका आशीर्वाद योजना के तहत रू0 25 हजार, कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत विक्कू, चन्द्र प्रकाश, राधिका, रेहाना, सुशीला देवी प्रत्येक को रू0 55 हजार तथा कामगार मृत्यु, विकलांगता एंव अक्षमता योजना के तहत रामसुमेर को रू0 2.25 लाख रूपया की स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लल्लू तथा प्रिंयका को व्हीलचेयर, आरती समीम बानों को पेंशन स्वीकृति पत्र, अनारी देवी, कुमकुम, अमृता, जानकी, रामकिशोर, अनारा देवी को वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होने कृषि विभाग द्वारा नन्दकिशोर, लालजी, लल्लन, प्रेम शंकर चौधरी, रूप कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, राधे श्याम, आशुतोष गिरी, चन्द्रभूषण, रामशब्द को किसान क्रेडिट कार्ड, स्प्रेयर तथा मसूर बीज का कीट प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी के प्रति मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह को ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, पवन कसौधन, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, केवीके के वैज्ञानिक डॉ0 आरवी सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि अनिल कुमार, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, शिवशंकर सिंह, उदय प्रकाश पासवान, विनय दूबे, मनीष सिंह, बीडीओ प्रभाशंकर चौबे, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, दिलीप भट्ट, रामनरेश चौधरी, लाभार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी प्रशांत खरे ने किया।

About cmdnews

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply