गोंडा जनपद के टाउन हाल में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण बी एस पी के खेवनहार है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने करोडों रूपये मंदिर के नाम पर चंदा ले लिया जबकि अभी मंदिर का नियू भी नही खोदा गया है बी जे पी ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे जबकि किसानों के लिए तीन काला कानून ले आये किसानो को लाठी से मारा जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा ब्राह्मण पर अत्याचार हुआ है अब समय आ गया है आप लोग हाथी के बटन दबा कर बहन माया वती जी को पाचवी वार मुख्य मंत्री बनाए वही मिश्रा ने बताया कि बहन जी कहती है हाथी नही गणेश है ब्रहमा विष्णु महेश है वही मीडिया के सवाल पूछने पर कि तिलक तराजू ओ तलवार इस पर मिश्रा जी कहा कि ये बिरोधी दलों का कहना है इस मौके पर तमाम बी एस पी के कार्य करता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली
बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …