एक तरफ जहां देश में गोमांस को लेकर बहस छिड़ी है. ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस की अफवाह पर एक मुस्लिम की हत्या कर दी गई ऐसे में गोंडा जिले के बड़गांव वार्ड नं 6 में एक अलग ही नजारा देखने को मिला एक मुस्लिम युवक इमरान उर्फ मोनू वा राजू सहारा बड़गांव निवासी ने अपनी सूझ बूझ से करंट लगी गाय को बचाया अधिक बारिश होने के कारण बिजली के खंबे में करंट उतर रहा था उसी खंबे के पास स्थानीय लोग कूड़ा कचरा आदि फेकते है इसी कचरे में अपना भोजन ढूंढने एक गाय करंट का शिकार हुई आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि गाय को कैसे छुड़ाया जाए कैसे निकाला जाए. ऐसे में इमरान उर्फ मोनू के एक मुस्लिम नौजवान ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए पास के विद्युत विभाग को फोन कर के पहले लाइन काटने को बोलता है और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को साथ ला कर जुड़े हुए तार को कटवाया इमरान और राजू सहारा ने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल तथा गुड रोटी ब्रेड आदि खाने को खिलाया और सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की है। गोंडा सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज इमरान उर्फ मोनू अपने साथी राजू सहारा के साथ बिजली के खंबे में करंट से लिपटी गाय को दिया नया जीवनदान एक तरफ जहां देश में गोमांस को लेकर बहस छिड़ी है. ग्रेटर नोएडा के दादरी में गोमांस की अफवाह पर एक मुस्लिम की हत्या कर दी गई ऐसे में गोंडा जिले के बड़गांव वार्ड नं 6 में एक अलग ही नजारा देखने को मिला एक मुस्लिम युवक इमरान उर्फ मोनू वा राजू सहारा बड़गांव निवासी ने अपनी सूझ बूझ से करंट लगी गाय को बचाया अधिक बारिश होने के कारण बिजली के खंबे में करंट उतर रहा था उसी खंबे के पास स्थानीय लोग कूड़ा कचरा आदि फेकते है इसी कचरे में अपना भोजन ढूंढने एक गाय करंट का शिकार हुई आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि गाय को कैसे छुड़ाया जाए कैसे निकाला जाए. ऐसे में इमरान उर्फ मोनू के एक मुस्लिम नौजवान ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए पास के विद्युत विभाग को फोन कर के पहले लाइन काटने को बोलता है और विद्युत विभाग के कर्मचारियों को साथ ला कर जुड़े हुए तार को कटवाया इमरान और राजू सहारा ने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल तथा गुड रोटी ब्रेड आदि खाने को खिलाया और सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की है।