Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बाबागंज/बहराईच- अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवारों को पीछे से मारी टक्कर मासूम बालक की मौके पर हुई मौत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाबागंज/बहराईच- अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवारों को पीछे से मारी टक्कर मासूम बालक की मौके पर हुई मौत

ACCIDENT BIKE CAR IMAGE

बाबागंज/बहराईच- रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज मुख्यालय से तकरीबन सात किलोमीटर दूरी पर स्थित कैलाशपुर झूमन गांव के पास इण्डेन गैस एजेंसी को जा रही लोडिंग ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाईक सवारों को पीछे से एक जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही मासूम बालक की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समय करीब शाम पांच बजे इण्डेन गैस की लोडिंग ट्रक स0 UP 30 AT-4041 ने अनियंत्रित होकर बाईक सवारों को पीछे से एक जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवारों के साथ पाँच वर्षीय बालक सूरज पुत्र विकाऊ लाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं अन्य गौतम पत्नी तिलक राम व ज्ञानवती पत्नी राजित राम निवासीगण ग्राम खड़ैंचा थाना मोतीपुर गंभीर रूप से घायल हुये लोगों को राहगीरों द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गयी। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जरिये 108 एम्बुलेंस सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा ले जाया गया। जहाँ पर घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय बहराईच रिफर कर दिया है। घटना कारित वाहन चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार बताया जा रहा है। स्थानीय थाना की पुलिस ने ट्रक को अपनी अभिरक्षा में लेकर घटने के सम्बंध में मु0अ0स0 267/2021 धारा आईपीसी 304 ए, 289, 335, 338 पंजीकृत कर अग्रिम कारवाही हेतु जुट गई है।

About cmdnews

Check Also

14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान   02 अक्टूबर …

Leave a Reply